


नारायणपुर- कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर ट्रेन से यात्री का मोबाईल झपटमारी कर भाग रहे चार उचक्के में से एक को ग्रामीणों ने दबोचा और जमकर धुनाई की पुछताछ के दौरान उचक्का ने नारायणपुर निवासी भोला अली का पुत्र विक्रम अली अपना नाम बताया और मोबाईल दुसरे युवक लेकर भाग जाना बताया.मारपीट के दौरान शातिर झपटमार मार के डर से गिरगिरा रहा था.घटना को लेकर बिहपुर जीआरपी ने बताया की घटना को लेकर जीआरपी शिकायत नहीं मिली है झपटमारी की शिकायत को लेकर नारायणपुर स्टेशन पर एक अधिकारी के साथ जीआरपी जवान की ड्यूटी कई वर्षो से रेगूलर रूप से दिया गया है.
