


नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के कुर्सेला स्टेशन पर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी. बताया गया कि शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे कटिहार से बरौनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई. नवगछिया जीआरी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है, प्रयास जारी है. कहा निर्धारित समय के अंदर पहचान नहीं होने पर अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

