


बिहपुर। कटिहार -बरौनी रेलखंड पर सोमवार को बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास अवध -आसाम एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया। वहीं घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिले लौआ लगाम निवासी वीरेंद्र यादव (40वर्ष ) के रूप में हुआ।वहीं सूचना रेल पुलिस ने घायल को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेज परिजनों को सूचित किया गया।
