बरौनी से समस्तीपुर जानेवाली सवारी गाड़ी के शौचालय के समीप बोरे में बन्द मिले युवक की शव की पहचान हुई। मृतक युवक की पहचान नेपाल देश के बरा जिला के थाना मुसहरवा के बिसरामपुर निवासी मोतीलाल पटेल के पुत्र राजकुमार पटेल के रूप में हुई हैं। बताया गया कि युवक की हत्या आठ अगस्त को ही हो गई थी। नौ अगस्त को इस संबंध में मुसहरवा थाना में में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। नेपाल पुलिस ने हत्यारे को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है।रेल एसआरपी संजय कुमार भारती ने बताया कि घटना के बाद स्टेशन के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। नेपाल से जुड़े वाट्सअप ग्रुप में भी शव का फोटो और मिले कपड़े का फोटो भेजा गया था। नेपाल पुलिस ने हमलोगो से संपर्क किया और बताया कि आठ अगस्त को हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर कहा रख दिया था। यही पता हम लोग कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली की सवारी गाड़ी में बोरे में बंद शव पुलिस ने बरामद किया हैं। नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर देर रात कटिहार पहुंच रहे है। इंस्पेक्टर के आने के बाद डिटेल जानकारी मिलेगी।एसआरपी ने कहा कि अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय है इसके लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क कर नेपाल के एम्बेसी से भारत के एम्बेसी को लिखा जाएगा। वहां से कटिहार डीएम को लिखा जाएगा। डीएम के आदेश के बाद शव को नेपाल पुलिस को सौपा जाएगा।