भागलपुर। दीपावली और महापर्व छठ की समाप्ति के बाद अब भागलपुर जंक्शन से अन्य राज्यों में रोजगार व नौकरी के लिए लौटने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस कारण भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है। स्टेशन पर टिकट खिड़कियों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं, जबकि कई यात्री तत्काल टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह से ही खड़े नजर आ रहे हैं।
छठ के दौरान अपने घर आए लोग, जो अब वापस अपने प्रदेश लौट रहे हैं, उन्हें ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। इससे यात्री परेशान हैं और सामान श्रेणी में यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं, जिस कारण सामान श्रेणी में भी भारी भीड़ हो रही है।
भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। भागलपुर जीआरपी के द्वारा यात्रियों को एक टोकन दिया जा रहा है, जो उन्हें ट्रेनों के गेट पर दिखाना होता है। टोकन दिखाने के बाद जीआरपी के कर्मी यात्रियों को ट्रेन के अंदर समुचित सीट मुहैया कराते हैं, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल रही है।
दिल्ली जाने के लिए भागलपुर स्टेशन पर पहुंचे एक यात्री ने कहा, “जीआरपी के द्वारा टोकन की व्यवस्था से हमें काफी सहूलियत हो रही है। इससे यात्रा करना थोड़ा आसान हो गया है।”
यह पहल यात्रियों के लिए राहत का कारण बन रही है, क्योंकि भारी भीड़ और टिकट की कमी के बावजूद जीआरपी की इस व्यवस्था ने काफी हद तक समस्या का समाधान किया है।