

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक से 500 गज की दूरी पर एनएच 31 सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि 8:30 के करीब BR -1GA-1959 नंबर की ट्रक और BR-10PB1910 नंबर की स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिरंत के बाद दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में स्कार्पियो के चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर इतना भीषण था कि पूरी स्कॉर्पियो के सामने के भाग का परखच्चे उड़ गए.

ट्रक द्वारा स्कॉर्पियो में सीधे आमने सामने से टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो अपने विपरीत दिशा में मुड़ गई और 50 गज की दूरी पर सड़क किनारे लगे रेलिंग में जाकर घुस गई. स्थिति इतना भयानक था कि चालक समेत स्कार्पियो सवार दोनों लोगों का आधा शरीर गाड़ी में फंसा हुआ था जबकि आधा शरीर बाहर निकल गया था.

घटना की सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम, एएसआई ओमप्रकाश सिंह,एएसआई हरेन्दर राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद गोपालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मगर स्थिति की भयावहता को देखकर पुलिस को भी कुछ नहीं सूझ रहा था।रंगरा पुलिस द्वारा काफी जद्दोजहद के बावजूद भी दोनों मृतकों की लाश को गाड़ी से नहीं निकाला जा सका.

थक हार कर पुलिस द्वारा क्रेन को मंगाया गया. इसके बाद क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को रेलिंग से खींच कर निकाला गया. खबर लिखे जाने तक दोनों मृतकों का कुछ भी अता पता नहीं चल पाया था. इस दौरान एनएच 31 सड़क मार्ग पर रंगरा चौक के दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. लगभग 1 घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. क्रेन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं ट्रक को हटाए जाने के बाद एनएच 31 सड़क मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.

दूसरी ओर ट्रक के ड्राइवर खलासी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. बहर हाल रंगरा पुलिस द्वारा दोनों मृतकों की लाश को गैस कटर से काटकर निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी.
