नवगछिया। न्यू-जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को किया गया। ट्रायल के लिए न्यू-जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 05:15 बजे खुली और किशनगंज के रास्ते नवगछिया स्टेशन 8:56 में पहुँची। ट्रायल सफल होने के बाद वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद पटना पहुँचेंगी। उसके बाद पुनः इसी रूट होकर न्यु-जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन का न्यु-जलपाईगुड़ी से पटना पहुंचने का समय सात घंटे का है। नवगछिया से पटना इस ट्रेन के माध्यम से साढ़े तीन घँटे में पहूँचेगी। वही नवगछिया से न्यु-जलपाईगुड़ी का सफर लगभग तीन घँटे पैंतालीस मिनट में तय करेगी।
इस ट्रेन को इसी सप्ताह मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव सहित रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवगछिया को आदर्श स्टेशन सहित राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव कराकर तत्कालीन सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया स्टेशन को डी कैटगरी से निकाला। जिसका परिणाम है कि नवगछिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में चयन हुआ और अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नवगछिया में होना प्रस्तावित है। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल की सफलता पर पूरी रेल टीम को बधाई दिया।