


नवगछिया। बिहपुर ट्रायसम भवन में शनिवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी एवं संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया। बैठक में विधायक ई कुमार शैलेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वही इस बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी/कर्मी के खिलाफ विधायक ने बीडीओ को स्पष्टीकरण पूछने को कहा। बैठक में प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्ष 2015-16 में लगभग 13-14 लाख की लागत से अधूरे बने मनरेगा भवन का भी मुद्दा उठा।सदस्यों ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि बीते लगभग नौ वर्ष से उक्त निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा है। इस पर विधायक श्री शैलेंद्र ने मनरेगा पीओ को मामले की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने व मामले में अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। बैठक में गत बैठक के कार्रवाई की संपुष्टि की गई। 15वें वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त आयोग के योजनाओं पर चर्चा हुई।

जबकि स्वास्थ्य, सिंचाई, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आईसीडीएस, जीविका, सहकारिता, पीएचईडी, पशुपालन व सांख्यिकी आदि समेत अन्य योजनाओं व व्यवस्थाओं के संचालन की वर्तमान स्थिति पर संबंधित विभाग के प्रतिनिधि की ओर से विस्तार से सदस्यों को बताया गया। वहीं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी समेत सांख्यिकी व मनरेगा पीओ आदि को कहा कि आप रोस्टर बनाकर पंचायतों में जाकर प्रतिनिधि से सहयोग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक तक पहुंचाएंं। पशुपालन पदाधिकारी व मनरेगा पीओ को तो पंचायतों के मुखिया को पहचानना तो कई अफसर को नाम भी मालूम नहीं था। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बिहपुर के सरकारी पशु अस्पताल की घेराबंदी तो कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने संबधित विभाग के लिए कार्यालय व भवन की मांग बैठक में किया। बैठक में उपप्रमुख एनामुल, बीपीआरओ काजल कुमारी, सीडीपीओ मीना कुमारी, मुखिया मनोज लाल, उमेश यादव, सलाहुद्दीन सहित अन्य कई मुखिया, पंसस उपस्थित थे।

