5
(1)

बिहपुर: सोमवार को ट्रायसम भवन में बिहपुर प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी की अध्यक्षता में पोषण मेला का आयोजन हुआ।प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने इस पोषण मेला का विधिवत उद्घाटन किया।इस मेले में बीडरीओ सत्यनाराण पंडित व बीपीआरओ काजल कुमारी भी शामिल हुई।इस पोषण मेला में जीवन के प्रथम एक हजार दिन पर प्रकाश डाला गया।गर्भवती महिला का समुचित देखभाल,पोषण व स्वास्थ्य में सुधार शिशुवती के लिए शून्य से छह माह तक केवन स्तनपान कराने पर प्रकाश डाला गया। शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए पोषण व स्वास्थ्य में सुधार के लिए उचित खानपान,टीकाकरण,वजन व स्वास्थ्य जांच पर भी प्रकाया डानला गया।साथ ही आईसीडीएस की सेवाओं में.

पीएमएमयूवाई/पीएमकेयूवाई पर भी अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने पर बल दिया गया।हर माह के सात तारिख को गोदभराई व 19 को अन्नपरासन्न की जानकारी दी गई।प्रखंड प्रमुख द्वारा भी सभी सेविकाओं का मार्गदर्शन किया गया।सीडीपीओ ने बताया कि यह पोषण मेला ए से तीस सितंबर चलेगा।इस मौकेपर प्रधान लिपिक राजेश कुमार राय,प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार,डाटा आपरेटर ब्रजभूषण कुमार राय व महिला पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी आदि समेत लगभग प्रखंड के सभी सेविकाओ की भागीदारी व अहम भागीदारी रही।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: