पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र.कोलकाता ,संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सृजनी कला ग्राम शांतिनिकेतन के प्रांगण में ट्रेडिशनल पेंटिंग वर्कशॉप बिहार का आयोजन किया गया जिसमें चार मधुबनी पेंटिंग और चार मंजूषा कला के कलाकारों को शामिल किया गया सिडनी स्थित बिहार मंडप में मंजूषा पेंटिंग बनाई गई दीवारों पर भित्ति चित्र के रूप में मंजूषा कला की बारीकी को दर्शाया गया यह आयोजन 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजन क्या जा रहा है नए साल के उपलक्ष में टूरिस्ट द्वारा मंजूषा कला के.
खूब सराहना की गई मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार विजेता पवन कुमार सागर अमन सागर वर्षा कुमारी एवं मधु कुमारी अपनी कला के जौहर को दिखा रहे हैं इस वर्कशॉप में ट्रेडिशनल पेंटिंग के साथ-साथ प्रोडक्ट ओरिएंटेड वर्कशॉप भी किया गया जिसमें मंजूषा कला के विभिन्न घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों पर भी मंजूषा पेंटिंग की गई बंडी दुपट्टा स्टॉल गुल्लक यानी बैंक दिया कप प्लेट टी कोस्टर फ्लावर फ्लावर मेड जग गिलास जूट बैग इत्यादि शामिल है