

नवगछिया : पृथ्वी दिवस के अवसर पर सावित्री पब्लिक स्कूल, नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह सहित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा, “पृथ्वी हमारी मां के समान है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। पौधारोपण जैसे छोटे प्रयास भी पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं।”
छात्रों ने “हरित धरती, स्वच्छ धरती” जैसे नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण के महत्व की शपथ भी दिलाई गई।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह पहल भी की गई कि हर छात्र अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए और उसकी नियमित देखभाल करे। यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जगाएगा, बल्कि समाज को भी हरित भविष्य की ओर प्रेरित करेगा ।
