भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने ट्रेजरी कार्यालय का निरीक्षण किया एवं कई दिशा निर्देश भी दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि इस निरीक्षण के दौरान स्थिति देखते हुए कई चीजों को सुधारने की जरूरत है ,एसबीआई बैंक से जो उचित कागजात है उसका वेरिफिकेशन कराना जरूरी है साथ ही नई व्यवस्था में एसबीआई एक व्यू ट्रैप दे जिससे हम ट्रेजरी से देख सकें कि कौन सा चलान उनके द्वारा अप्रूव हुआ है या कौन सा चालान अप्रूव नहीं हो पाया है.
साथ ही उन्होंने तीसरा निर्देश यह भी दिया कि जितने पेंशनर लोग हैं जो रिटायर कर गए हैं जिन्होंने अपनी सेवा सरकारी विभाग में 35 से 40 साल दी है उनके पेपर में अगर किसी भी तरह की दिक्कत हो तो उसे 6 महीने पहले से ट्रेजरी ही डिडक्ट कर ले और DDO से इस कार्य को करवाया जाए ताकि ऐसे लोगों को कोई परेशानी ना हो साथ ही उन्होंने कड़े तेवर में कहा कि जो भी DDO और SO है जिनके कागज दुरुस्त नहीं है उनका वेतन भी रोका जाए, जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से पूरा ट्रेजरी कार्यालय में हड़कंप मच गया .