

भागलपुर में तड़के सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान इशाक चक के निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र गोलू पासवान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गोलू पासवान सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे घूम रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका शव लगभग 20 फीट दूर सड़कों पर गिरा और पास में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के नीचे आ गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, और परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।