

श्याम कौशल स्मृति संस्थान द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की अनोखी पहल
नवगछिया। श्याम कौशल स्मृति संस्थान के अंतर्गत संचालित कौशल सिलाई केंद्र, नवगछिया में गुरुवार, 23 अप्रैल को संस्थान के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुमित कुमार एवं तरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद सिलाई केंद्र की सभी महिला शिक्षार्थियों ने भी कौशल बाबू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। इस मौके पर सुमित कुमार ने कौशल बाबू के संघर्षशील जीवन और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की चर्चा करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को सिलाई केंद्र की ओर से मिठाई भी वितरित की गई। कौशल सिलाई केंद्र लंबे समय से समाज की महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण* प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।
संस्थान की ओर से आमजन से अपील की गई है कि जो महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं, वे केंद्र में आकर संपर्क कर सकती हैं।
