ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ किया एमओयू साइन
भागलपुर: ट्रिपल आईटी भागलपुर ने अपने छात्रों को अत्यधिक प्रतिभाशाली और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जापान की प्रतिष्ठित कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी भागलपुर के कुल सचिव डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इस समझौते से छात्रों को जापान की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करेंगे।
डॉ. गौरव कुमार ने यह भी बताया कि जापानी टेक्नोलॉजी सीखने के बाद छात्रों के वेतन पैकेज में भी वृद्धि होने की संभावना है। जापानी कंपनी ह्यूमन एसोसिया ने ट्रिपल आईटी भागलपुर के छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए इस साझेदारी में रुचि दिखाई है। जापान से पांच सदस्यीय टीम भागलपुर पहुंचकर इस एमओयू को साइन किया और ट्रिपल आईटी द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।