भागलपूर मे अंतिम चरण में आज सुल्तानगंज, गोपालपुर और इस्माइलपुर की 32 पंचायतों में तीनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ अपने समय से मतदान कार्य प्रारंभ हो गया था, रविवार के तीनों प्रखंड के अंतिम चरण के मतदान में 3618 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना हैं । जिसका भाग्य मतपेटी में बंद हो चुका हैं ।
सुलतानगंज के 18 पंचायत के 249 मतदान केन्द्र,गोपालपुर प्रखंड के 9 पंचायत के 122 मतदान केन्द्र और इस्माईलपुर प्रखंड के 5 पंचायत के 70 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गई थी
।जहाँ संध्या तक शांतिपूर्ण मतदान हक़। कई युवा जो पहली बार मतदान दे रहे थे काफी खुश दिखे। लोगों का कहना था की मतदान हम अपने गांव को विकासशील और समृद्ध बनाने के लिए कर रहे हैं और अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए हम वोट डालने आए हैं। चुनाव को लेकर 18 सेक्टर बनाए गए थे, सुल्तानगंज गोपालपुर इस्माइलपुर के सभी बूथों पर जाकर भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन सीनियर एसपी निताशा गुड़िया एवं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार नवगछिया एसडीओ चंद्रपाल एवं अन्य पुलिस बलों के साथ खुद जायजा लेते दिखे।