भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित मुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत संसाधन केंद्र भागलपुर में आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम 5 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित हो रही है, कार्यक्रम नाथनगर जगदीशपुर और सुल्तानगंज के नवनिर्वाचित मुखिया एवं उप मुखिया के बीच किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर पर कई तरह के आपदाओं से किस तरह निपटा जाए उसको लेकर मुखिया और उप मुखिया को कई बिंदुओं पर वार्ता कर समझाया गया चाहे बाढ़ हो सुखार हो सर्पदंश हो या फिर ठनका गिरने से मौत हो या आगजनी हो इसके बचने के उपाय और किस तरह इन सबों से निजात पा सकें इनके भी उपाय बताए गए। कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ के अवर निरीक्षक संजीत कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक सह नोडल जिला पंचायत संसाधन केंद्र भागलपुर के मुकेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित नाथनगर जगदीशपुर सुल्तानगंज के मुखिया व उप मुखिया को कई बिंदुओं पर टिप्स दिए।