


ट्रक चालक को हथियार का भय दिखाकर लूटने के मामले का तीन घंटा के अंदर पुलिस ने उद्भेदन किया गया। इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रंगरा ओपी के एनएच 31 पर ट्रक का टायर पंचर हो गया था। सड़क किनारे ट्रक खडी थी। प्लसर से आए मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने ट्रक चालक को हथियार का भय दिखाकर आठ हजार रूपये, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पर्स लूट लिया था। ट्रक चालक झारखंड प्रदेश के दुमका जिला के मसलिया थाना के बड़ी डुमरिया निवासी गामा अंसारी ने मौके पर ही पुलिस के गश्ती गाड़ी को इसकी सूचना दिया।

नवगछिया एसपी के निर्देश पर तत्काल छापेमारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापेमारी की टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए लूट कांड के आरोपित कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के चायटोला निवासी जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार, अमरेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से लूटा हुआ आठ हजार रूपये, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, देशी कट्टा लोडेड बरामद किया। छापेमारी दल में रंगरा ओपी अध्यक्ष महताब खां, प्रशिक्षु अनि चनवीर यादव, शशिभूषण कुमार, सनोज कुमार राजवंशी, अनि अरूण कुमार मौजूद थे।

