5
(1)

सड़क दुर्घटना के कारण कई घँटे विक्रमशिला पुल जाम

नवगछिया। विक्रमशिला पुल पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाया संख्या- 102 के समीप तेज रफ्तार के कारण हाइवा और ट्रक में आमने-आमने की जबरदस्त टक्कर में हाइवा चालक घोघा के पक्कीसराय निवासी सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को मायागंज अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया है। टक्कर में हाइवा का चालक गाड़ी के अंदर फंस गया था। सूचना पर पहुँची जाह्नवी टीओपी व विक्रमशिला टीओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवा के गेट को गैस कटर से काटकर चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया से भागलपुर की ओर जा रहे ट्रक पर छाय लोड था। नवगछिया की ओर से भागलपुर तरफ जा रहा हाइवा खाली था। बताया जा रहा है कि हाइवा चालक को झपकी आ गई जिस कारण सामने आ रही ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। हालांकि दोनो वाहनों का रफ्तार तेज था। पुलिस ने क्रेन की मदद से तीन घँटे बाद दोनो वाहनों को खींचकर सड़क से बाहर किया। इस दौरान विक्रमशिला पुल के दोनो तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। छोटे बड़े वाहन जाम में घँटों फंसे रहे। पुल पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए जाह्नवी टीओपी और विक्रमशिला टीओपी पुलिस ने दोनो तरफ बेरिकेटिंग कर गाड़ियों को पुल के पहले ही रोक दिया गया। जाम के कारण कई यात्री बसें, बारातियों की गाड़ी व अन्य सवारी व मालवाहक वाहन चार-पांच घँटे जाम में फंसे रहे।

रविवार रात से सोमवार दोपहर बाद तक रुक-रुककर लगता रहा जाम

एम्बुलेंस, स्कूली वाहन सहित कई यात्री बसें जाम में फंसने से यात्रियों को हुई भारी परेशानी

नवगछिया। विक्रमशिला पुल पर रविवार रात ट्रक-हाइवा की टक्कर हो जाने के कारण रात से सोमवार दोपहर बाद तक पुल जाम रहा। वही सोमवार को दिनभर रुक-रुककर जाम लगता रहा। जाम में एम्बुलेंस, स्कूली वाहन समेत कई यात्री बसें व अन्य छोटे बडे वाहन कई घँटों तक फंसी रही। जाम के कारण सैकड़ो यात्री पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। जाम का असर पुल के दोनो तरफ नवगछिया जिरोमाइल से लेकर भागलपुर तक सोमवार दोपहर बाद तक रहा। रूक रूककर दिनभर जाम लगता रहा। स्थानीय जाह्नवी टीओपी, इस्माईलपुर थाना व परबत्ता थाना पुलिस जाम से छुड़ाने व आवागमन बहाल करने की कोशिश में जुटे रहे। जाम छुड़ाने में धूप के कारण हलकान यात्रियों के अलावे पुलिस के भी पसीने छुट रहे थे। ज्ञात हो कि बीते दिनों ही भागलपुर जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने व यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए सुव्यवस्थित जगहों पर यात्री बसों व अन्य वाहनों को नए तरीके से पार्किंग किया है, परंतु नवगछिया की ओर से भागलपुर जाने वाले पुलिस जिला सहित मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगरिया, अररिया आदि जिले का प्रमुख मार्ग विक्रमशिला सेतु पुल की स्थिति को शायद वे भांप नही सके हैं। गौरतलब हो कि रविवार रात हाइवा-ट्रक की टक्कर के बाद महाजाम की स्थिति से कई एम्बुलेंस, स्कूली वाहन कई घँटे धूप में फंसे रहे। पानी के लिए छोटे बच्चे छटपटा रहे थे। एम्बुलेंस पर कई मरीज तड़पते दिखे। जाम की वजह से मरीज अस्पताल तक नही पहुंचने के कारण मरीज की मौत हो जाती। इसके जिम्मेवार कौन होता। हालांकि विक्रमशिला पुल के समानांतर दूसरा पुल का निर्माण कार्य जारी है लेकिन नए पुल निर्माण में अभी और समय लगेगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: