

बिहपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर एनएच 31 चौक पर सोमवार की रात्रि ट्रक के धक्के से नारायणपुर हिंदुस्तान के पत्रकार सह अधिवक्ता रामप्रकाश सिंह उर्फ सिंटू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार वह मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी ट्रक उसे अपनी अपनी चपेट में ले लिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जख्मी की स्थिति गंभीर है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया रेफर कर दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
