5
(1)

एक युवक की घटनास्थल पर तो दूसरे ने अस्पताल जाने के क्रम में तोड़ा दम

तीसरा गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत

चचेरे भाई की शादी में गोगरी के चांदपुर से नवगछिया के सैदपुर जा रहे थे बारात

ख़रीक के लगदाहा चौक समीप हुआ हादसे का शिकार

नवगछिया। पुलिस जिले में सड़क दुर्घटना लगातार जारी है। हादसे में दर्दनाक मौत वाहन चालकों पर कहर बनकर टूट रहा है। गुरुवार/शुक्रवार रात्रि करीब 12:30 बजे ख़रीक थाना क्षेत्र के लगदाहा चौक समीप एनएच 31 पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर, तो दूसरे की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत है। मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पुवारी टोला वार्ड संख्या 06 निवासी बिट्टू कुमार पिता श्रवण सिंह उम्र 26 वर्ष व खगरिया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के चांदपुर वार्ड संख्या 16 निवासी रौशन कुमार पिता लखेंद्र मंडल उम्र 25 वर्ष बताया गया। जबकि गोगरी के चांदपुर वार्ड संख्या 16 निवासी अंदू कुमार पिता स्व शशिभूषण मंडल उम्र 22 वर्ष गंभीर रुप से घायल मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत जिंदगी मौत से लड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक गोगरी चांदपुर से शादी समारोह में शामिल होने नवगछिया गोपालपुर के सैदपुर बारात जा रहे थे। जहां लगदाहा चौक एनएच 31 पर सामने से अज्ञात ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। घटना में बिट्टू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ख़रीक थाना पुलिस ने घायल युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ख़रीक पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रौशन और अंदू कुमार को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल रौशन को इलाज के लिए पूर्णिया लेकर जाने के क्रम में रास्ते मे ही मौत हो गई। मायागंज अस्पताल में अंदू की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। अंदू के दोनो हाथ व एक पांव टूट गया है जबकि सिर में गंभीर जख्म है। घटना के बाद उक्त ट्रक लेकर चालक भागने में सफल रहा।

चचेरे भाई की शादी में शामिल होने गोगरी के चांदपुर से नवगछिया के सैदपुर जा रहे थे बारात

मृतक के परिजन मोहन कुमार ने बताया कि गोगरी चांदपुर निवासी सनोज कुमार पिता बुचो मंडल की शादी में शामिल होने नवगछिया गोपालपुर के सैदपुर निवासी मंटू सहनी के यहां बारात जा रहे थे। बिट्टू, रौशन और अंदू तीनों होंडा मोटरसाइकिल से जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक बिट्टू बिहपुर के बभनगामा पुवारी टोला का निवासी था। वह बचपन से अपने ननिहाल चांदपुर में रहकर पढ़ाई करता था। बिट्टू दो भाई एक बहन में बड़ा ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहा था। मृतक रौशन दो भाई पांच बहन में चौथा था। रौशन मछली आरत पर काम करता था। घायल अंदू तीन भाई पांच बहन में छठा है। अंदू पटना में गाड़ी चलाता है। घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के घरों में रोने चिल्लाने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया है। मृतक बिट्टू के मां नीलम देवी समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रौशन की मां फागो देवी रोते-रोते बेहोश हो जाती है। सभी बदहवास हैं। इधर मायागंज भागलपुर में इलाजरत घायल अंदू को अबतक होस नही आया है। पुत्र की हालत देखकर अंदू की मां मसो राधा देवी शुद्बुध खो चुकी है।

गोगरी गंगा घाट पर दोनो शव का हुआ दाह संस्कार

शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में दोनो शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक बिट्टू और रौशन दोनो शव का गोगरी गंगा घाट पर दाह संस्कार किया गया। बिट्टू को छोटा भाई दिवाकर ने जबकि रौशन को चचेरा भाई मनीष कुमार ने मुखाग्नि दी।

ख़रीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हादसा हुआ है। दो युवक की मौत हो गई है, एक इलाजरत है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परीजन को सौंप दिया गया। परिजन के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध आवेंदन पर केस दर्ज कर जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: