नवगछिया : बिहार सरकार के द्वारा 16 दिसंबर को गजट के माध्यम से 14 एवं उससे ऊपर चक्का वाले वाहनों पर बालू गिट्टी के धुलाई पर रोक लगाए जाने को लेकर ट्रक मालिकों ने इसका विरोध जताया है. मंगलवार को भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रक मालिकों ने नवगछिया में बैठक आयोजित की गई.
ट्रक मालिक ने कहा कि यह कानून ट्रक मालिकाओं के हित के में नहीं है. बैठक में ट्रक मालिकों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि अगर यह कानून सरकार वापस नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे. इसको लेकर 24 दिसंबर को ट्रक मालिक भागलपुर जिला कार्यालय में धरना देंगे.
साथ ही 28 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना में भाग लेने का निर्णय लिया. ट्रक मालिकों ने कहा कि सरकार यह कानून जब तक वापस नहीं लेगी तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. इसके विरोध में हम उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय में अपनी मांगों को लेकर जाने का काम करेंगे.
बैठक में भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एन सिंह, उपाध्यक्ष राजा यादव, प्रवक्ता बबलू मंडल, महासचिव श्वेत कमल, राजेश कुमार, गुड्डू सिंह, हिमांशु एवं बड़ी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे.