- हरिओम धर्म काटा में जुटे कोसी, सीमांचल और मध्य बिहार के ट्रक ऑनर
- छलका ट्रक मालिकों का दर्द
नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित हरिओम धर्मकाटा परिसर में आयोजित ट्रक मालिकों की बैठक में मुख्य मुद्दा अवैध वसूली रहा. ट्रक मालिकों ने स्पष्ट कहा कि अगर अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो वे लोग चक्का जाम हड़ताल करेंगे. अधिकांश ट्रक मालिकों ने कहलगांव में लाल, उजले परचे के आधार पर की जा रही अवैध वसूली के मुद्दे को उठाते हुए कहलगांव की पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवास्था की भर्त्सना की. सबों ने खुले आम कहा कि एक राजनेता अपने गुंडों से अवैध वसूली करवा रहे हैं. ट्रक चालकों से खुलेआम प्रति ट्रीप ₹675 की वसूली की जाती है. भागलपुर का एनएच 80 अवैध वसूली का सूपर जॉन बन गया है. दूसरी तरफ माइनिंग चालान पर समय वैधता 24 घंटे तक ही मिलती है और वह समय झारखंड सीमा में.
ही निकल जाता है परिणाम बिहार सीमा में प्रवेश करते ही समय वैधता समाप्त हो जाती है और पुलिस भया दोहन कर अवैध वसूली का व्यापार बड़ी सख्ती से करती है. कई ट्रक चालकों ने अपना दुख नामा सुनाते हुए कहा कि उन लोगों ने एक बड़ी पूंजी विनियोग कर एक ट्रक की खरीदारी की है. लेकिन ट्रक को चलाने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है. क्योंकि ट्रक जैसे ही घर से बाहर निकलता है अवैध वसूली शुरू हो जाती है. ट्रक चालकों ने कहा कि सबौर से लेकर नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र तक इन दिनों फाइनेंस कंपनी के नाम पर कई छोटे भैया अपराधी ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय उसे जिले और राज्य के वरीय पदाधिकारियों और नेताओं को अवगत कराया जाएगा. अगर अवैध वसूली को तत्काल बंद नहीं किया गया तो उन लोगों के समक्ष आंदोलन ही एकमात्र विकल्प होगा. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक एवं संचालन आलोक कुमार कर रहे थे.
ट्रक मालिकों ने की मांग
फ्लाइ ऐस के ओभरलोडिंग के परिचालन को रोकने के लिए ऐसडेक से त्रिमुहान चौक के बीच बेरियर लगाया जाय जो कि यह सुनिश्चित करे कि गाड़ी क्षमतानुसार लोड हो एवं त्रिपाल से ढ़का होना चाहिए. फ्लाई ऐस के परिचालन में उचित किराया नहीं मिलने के कारण भी गाड़ियों का ओभरलोड परिचालन होता है, संवेदको के द्वारा उचित किराया तय किये जाने की दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए.ऐसडेक पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हो. झारखंड-बिहार सीमा पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर बिहार सीमा में प्रवेश करने के उपरान्त माइनिंग चालान पर समय वैधता के विस्तार के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो, सबौर से परवत्ता थाना के बीच अपराधिक तत्व के लोग फाइनांसर के नाम पर थाना प्रभारी से मिलकर अवैध वसूली करते हैं- इनके रोकथाम के लिए थाना प्रभारी को उचित दिशा निर्देश देने की मांग के साथ अन्य मांग भी है. इस अवसर पर भागलपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक, राजा प्रसाद यादव, आलोक कुमार, श्वेत कमल, लालबाबू, मुकेश कुमार यादव, बबलू यादव, अंशु राय, गुड्डू सिंह, जनक सिंह, अभिजीत सिंह, मेजर साहब, सुदर्शन सिंह, राजेश यादव, धर्मेंद्र मेहता, डब्बू खान, पवन जी, गौतम कुमार, जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, रजनीश भगत समेत अन्य भी थे.