नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जय मंगल टोला में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 833 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा. भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान शराब के कारोबार में दोनों व्यक्ति की संलिप्तता सिद्ध नहीं हो पा रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब का एक बड़ा खेप जय मंगल टोला आया है. इस्माइलपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनी पासवान के नेतृत्व में जय मंगल टोला के ग्रामीण रोड से पश्चिम खड़े ट्रक की जब तलाशी ली तो 80 कार्टून में सील बंद कुल 2223 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर यूपी 21 ए 3313 दर्ज है. ट्रक बरामद शराब अलग-अलग ब्रांड के हैं.
आसपास के ग्रामीण के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जबकि ट्रक के चालक दल के सदस्य की पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार हो गए थे. इतनी बड़ी मात्रा में शराब को कहां से लाया गया था और शराब को कहां ले जाना था. पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल बनकर रह गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा शुरू किए गए अनुसंधान में सबसे पहले ट्रक मालिक का और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है.
इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और शराब कारोबारी के साथ शराब माफिया के भी नाम का खुलासा किया जाएगा.