


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत वार्ड चार में शुक्रवार के रात्रि चोर के द्वारा बेचन यादव का ट्रैक्टर चोरी करने के लिए पाँच से छः चोर उनके बासा पर से गाङी जैसे ले कर जाना चाहा गाड़ी बगल के गड्डे में जा गिरा.उतने में ग्रामीण के द्वारा चोर देख लिया गया देख चोर फरार हो गया.प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने बताया कि प्रशासन के लापरवाही से चोरों के अंदर हिम्मत बन जाता है रात्रि में गाँव में चौकीदार के द्वारा गस्ती देना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
