


नारायणपुर – कटिहार- बरौनी रेलखंड पर स्थित मधुरापुर रेलवे फाटक संख्या 20 सी पर अहले सुबह भूसा लदा टैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे दक्षिण- पश्चिम छोर का समपार फाटक टूट गया.उस समय गेट मैन अजीत कुमार दास ड्यूटी पर तैनात थे. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि ईएसएम टीम के द्वारा तुरंत समपार को बदला गया.परिचालन में कोई व्यवधान नहीं हुआ. वहीं सूचना पर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश सिंह मीणा ने दलबल के साथ पहुंचकर अग्रतर कारवाई के लिए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया हैं.
