


नारायणपुर – एन एच 31 के किनारे एक आरा मिल में मालिकाना हक जमाने को लेकर आपसी विवाद हुआ. मामले को लेकर पीड़ित ने डी.एफ.ओ के पास शिकायत किया. जाँचॊंपरीरांत पाया गया कि बलाहा निवासी दिवंगत मिल मालिक जगदीश शर्मा ने पावर ऑफ रिटर्न में काग़ज़ी देख रेख का जिम्मा अपने पुत्र अरुण शर्मा को दिया था. उक्त कागज़ में य़ह भी दर्शाया गया है कि उनके सभी पुत्रों का मिल पर समान हक है. लेकिन अरुण शर्मा तथ्य छुपा कर मिल पर खुद का हक जता रहा है. जबकि अन्य भाई भी समान हकदार हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर पी एन सिंह ने मिल में ताला जड़ दिया है. ताला बंदी की कार्रवाई दूसरी बार है.
