


नवगछिया – तुलसीपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए तीन जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि विशेष रुप से भी गश्ती के लिये पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को नामित किया गया है. जानकारी मिली है कि तुलसीपुर में स्थिति सामान्य है और शुक्रवार को शांतिपूर्ण जुसूल शोभायात्रा भी निकाली गयी थी.
