नवगछिया. तुलसी दास के जयंती के अवसर पर खगड़ा गांव में एक दिवसीय कार्यक्रम किया गया. जिसमें 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ भी आयोजित किया गया है. हनुमान मंदिर में रामायण पाठ आयोजित किया गया है. जिसके बाद देर शाम में स्वामी आगमानंद जी महराज के द्वारा तुलसी जयंती पर चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने तुलसी दास के भारतवर्ष के लिये किये गए अद्वितीय कृत पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में भजन सम्राट डॉ हिमांशु मिश्र, बलबीर आदि ने अद्धभुत प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में कौशकी विद्यालय,तेलहार के बच्चों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मानस समिति के अरुण सिंह, पन्नालाल सिंह, चंद्रभूषण सिंह,आशु आनंद,मनोज सिंह , संभु पंडित आदि लोग लगे थे.