- एसपी नवगछिया और प्रबुद्धजनों ने बीच बचाव कर मामले को कराया शांत
- चार चक्र गोली चलने की भी है सूचना
नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर जमुनियां गांव में बिजली के पोल पर झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रबुद्ध जनों के साथ मिल कर विवाद को समाप्त कराया है. विवाद के क्रम में गोली चलने की भी सूचना मिली है, मौके पर ही नवगछिया एसपी ने कहा कि गोली चलने की सूचना उन्हें नहीं मिली है, अगर इस तरह की सूचना है तो पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी.
विवाद और नोंक झोंक की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम महफूज आलम, एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आस पास के सभी थानों की पुलिस देर शाम गांव पहुंच गयी. पुलिस ने आस पास के प्रबुद्धजनों और दोनों पक्षों के लोगों को एक साथ बैठा कर समझाया बुझाया. मौके पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत, पूर्व मुखिया शहीद बैठा, संजय सिंह समेत अन्य ग्रामीण भी दोनों पक्षों को समझा बुझा रहे थे.
इधर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दोनों पक्ष को एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सबों को मिल जुल कर रहना चाहिये और आपसी मिल्लत, सौहाद्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाना चाहिये. एसपी ने दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने गड़बड़ी की तो एफआईआर दर्ज करेंगे और स्पीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलाएंगे. जबकि एसडीएम मिन्हाज आलम ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसका समाधान कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गोलीबारी की सूचना नहीं मिली है.