


नवगछिया के ख़रीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के बकरी व्यवसाई भवेश कुमार ने खरीक थाना में आवेदन देकर हथियार दिखाकर ₹50000 छीनने का आरोप लगाया है. बकरी व्यवसाई का कहना है कि वह बकरी खरीदने के लिए ₹50000 लेकर फार्म हाउस गया.

इसी बीच काला अपाचे पर तीन लड़का सवार होकर बगल से गुजरा. मैं जैसे ही फार्म हाउस के अंदर में घुसा सभी तीनों अपराधी फॉर्म हाउस के दरवाजा में धक्का देकर सभी अपराधी अंदर घुस गए और हथियार सटाकर ₹50000 छीन लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट किया.

इस संदर्भ में पीड़ित व्यवसाई ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है जिसमें मनीष कुमार , गुनो यादव और एक अज्ञात नामजद किया है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में खरीक थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित व्यवसाई के शरीर पर किसी तरह का जख्म नहीं है.

