


नवगछिया के खरीक सोमवार को तुलसीपुर सरपंच गोविंद कुमार शराब पार्टी मनाते एक विडियो वायरल हुआ है. जिसमें सरपंच बैठा है और सामने बैठे एक व्यक्ति पैक बना रहा है और कई लोग मौजूद है. हालांकि जीएस न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं.इस संबंध में पूछने पर खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि विडियो मिला है. मामले की जाँच की जा रही है.
