नवगछिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे विकास कार्यों के चलते प्लेटफार्म संख्या एक पर बने बड़े गड्ढे की शिकायत भाजपा नेता मुकेश राणा ने ट्विटर के माध्यम से रेलवे के पदाधिकारियों को की है। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले रेलवे थाना के समीप और सुलभ शौचालय के सामने इस गड्ढे को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
गड्ढे के कारण शौचालय आने-जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। इस गड्ढे की कोई घेराबंदी नहीं की गई है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के गिरने की संभावना बढ़ गई है। प्लेटफार्म के ऊपर का शेड भी हटा दिया गया है, जिससे बारिश के मौसम में पूरा प्लेटफार्म कीचड़मय हो सकता है।
मुकेश राणा ने रेलवे सेवा से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा को दूर किया जा सके।