


नवगछिया थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने की. बैठक में बताया गया कि थाना क्षेत्र में आधा दर्जन प्रतिमा स्थापित होगी. छठ घाट लगभग दो दर्जन के आसपास है. नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र में छह स्थानों में काली मां की प्रतिमा स्थापित होगी. सभी पूजा पंडाल में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. सभी घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था, शहर में भी साफ सफाई, विसर्जन घाट पर गोताखोर के साथ रोशनी की व्यवस्था रहेगी.

