भागलपुर के नाथनगर स्थित यूको आरसेटी भागलपुर प्रखंड परिसर में यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर के अंचल प्रबंधक श्री नीरज कुमार शुक्ला ने की।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटनकर्ताओं में नीरज कुमार शुक्ला (अंचल प्रबंधक, यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर), हेमंत कुमार (उप अंचल प्रबंधक, यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर), अभिनव बिहारी (अग्रणी जिला प्रबंधक, भागलपुर), कुमरेश कुमार शरण (जिला अग्रणी प्रबंधक, बांका), और आनंद कुमार सिंह (निदेशक, यूको आरसेटी भागलपुर) शामिल थे।
इस अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर के सभी शाखा प्रबंधकों, उप-शाखा प्रबंधकों और अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में गुरुगोविंद शुक्ल, कुमोद कुमार झा, सिद्धार्थ झा, समरेन्द्र कुमार, राजीव रंजन सहित यूको आरसेटी के सभी प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल समाजसेवा का एक माध्यम हैं, बल्कि यह मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं।