नवगछिया : बैंक से ऋण लेकर लंबे समय से गायब व भुगतान नहीं करने को लेकर यूको बैंक द्वारा छापेमारी गोपालपुर पुलिस के सहयोग से की जा रही है वहीं नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के यूको बैंक शाखा के प्रबंधक मुकेश कुमार के नेतृत्व में गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के साथ गोपालपुर एवं कारी तिनटगा गांव के विभिन्न ऋण दाताओं के घर पर न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद छापेमारी की। जानकारी के अनुसार गोपालपुर यूको बैंक शाखा के द्वारा लगभग 1300 ऋणी उपभोक्ता है। जिसमें 70 लोगों के ऊपर बैंक के द्वारा वारंट जारी कराया गया है। बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि आगामी लोक अदालत को देखते हुए ऋण उपभोक्ताओं को इसमें समय पर भाग लेकर बैंक से लिए गए कर्ज को तत्काल जमा करने का निर्देश दिया है। अगर उपभोक्ता समय पर राशि भुगतान नहीं करेगा तो उनके ऊपर गिरफ्तारी की कारवाई किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हम लोगों ने फील्ड ऑफिसर प्रेम कुमार यूको बैंक अंचल कार्यालय भागलपुर से आए अधिकारी योगेश कुमार एवं बबलू कुमार के साथ छापेमारी की जिसमें करारी तिनटगा एवं गोपालपुर गांव में ऋण लेकर के समय पर जमा नहीं करने वाले वारंटी चंद्रशेखर भारती के संजय यादव गणेश राय सदानंद शर्मा कृष्णदेव मंडल मुकेश कुमार नरेंद्र मंडल के यहां छापेमारी की गई इन लोगों के ऊपर लगभग एक लाख के आसपास कर्ज बकाया है।
यूको बैंक के ऋण वारंटी के घर पर की गई छापेमारी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर March 5, 2024Tags: U C O bank ke