


नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस ने यूको बैंक नारायणपुर शाखा के केसीसी ऋणी पहाड़पुर के नेपाली उर्फ निवास शर्मा को गिरफ्तार किया. पहाड़पुर के नेपाली उर्फ निवास शर्मा ने वर्ष 2009 में यूको बैंक नारायणपुर शाखा से पचास केसीसी ऋण लिया था. जिसका ब्याज सहित एक लाख बत्तीस हजार राशि हुआ. नेपाली शर्मा को बैंक के द्वारा बार-बार ऋण की राशि जमा करने के लिए सूचना दिया जा रहा था. जिसे नेपाली शर्मा ने नजरअंदाज किया. इसलिए यूको बैंक नारायणपुर की शाखा को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी.
