


नवगछिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार से छठ पर्व के वापसी भीड को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को यूटीएस टिकट सुगमता से मिले ओबी दक्षिणी भाग के काउंटर को सुबह
06 बजे से दोपहर 14.00 तक भीड़ अवधि तक खोले जायेंगे । मालूम हो कि यह कोनटर करोना काल से बंद था।इस काउंटर को पुनः खोलने हेतु लगातार स्थानीय से मांगा भी हो रहा था । नवगछिया के स्टेशन कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच अति महत्वपूर्ण स्टेशन है यहां पर राजधानी से लेकर के कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं।
