नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना अंतर्गत साहू परबत्ता उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार के सुबह में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने के मामले में परबत्ता थाना अध्यक्ष योगेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में लाइसेंस धारी साहू परबत्ता निवासी करुणा शंकर साहू एवं उसके पुत्र अर्जित कुमार के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में लाइसेंस धारी के पुत्र के द्वारा दहशत फैलाने के लिए विद्यालय परिसर में गोली फायरिंग किया था। इस मामले को लेकर के इलाके में दहसत का माहौल हो गया था। मालूम हो कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में के प्रांगण में गोली फायरिंग के मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया। इसके उपरांत खुद परबत्ता पुलिस द्वारा अपने बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।