

बिहपुर. मिशन कायाकल्प के तहत बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से उच्च विद्यालय जयरामपुर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष भट्ट, बीसीएम शमशाद आलम, सीएचओ अजीत समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. स्वच्छता पखवाड़ा पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. मौके पर लोगों को अपने आसपास सफाई रखने का निर्देश दिया गया. घर के बाहर व आसपास गंदा पानी नहीं जमने दें. हाथों की सफाई व नाखून बड़ा नहीं रखें. इस दौरान स्वच्छ भारत योजना पर निबंध, स्लोगन, पेंटिंग व लेखन प्रतियोगिता हुई. निबंध में प्रथम वर्षा कुमारी, द्वितीय आनंद कुमार व तृतीय अबू सुफियान रही. स्लोगन में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय प्रिया कुमारी व तृतीय रानी कुमारी, वहीं पेंटिंग में प्रथम अनीस कुमार रहे. सभी अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.