नवगछिया
इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी शुक्रवार की शाम को उच्चत्तम जलस्तर 33.45 मीटर से मात्र 42 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने के कारण गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी, गोपालपुर डिमाहा,सैदपुर ,सुकटिया बाजार व डुमरिया चपरघट पंचायतों की बडी आबादी बाढ से पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।
सुकटिया बाजार सहित दर्जनों गाँवों का प्रखंड मुख्यालय से सडक संपर्क भंग हो जाने के कारण रंगरा होकर आना -जाना पड रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुडे नेताओं ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर ततकाल बाढ पीडितों के बीच सूखा राशन वितरण करने की मांग की है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब व भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि ब्रह्मोत्तर धार में यदि समय पर तटबंध का.
निर्माण करवाया गया होता तो बाढ से सैदपुर सहित बडी आबादी आज प्रभावित नहीं होती. नेताओं ने कहा कि ब्रह्मोत्तर धार मेम तटबंध निर्माण हेतु धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।गंगा नदी का जलस्तर -न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर, चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर, खतरे का जलस्तर 31.60 ,अधिकतम जलस्तर 33.45 मीटर व शुक्रवार की शाम का जलस्तर 33.03 मीटर है।