नवगछिया: अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में मंगलवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारी, अस्पताल कर्मियों और आम जनता को ऊंची बिल्डिंग में आग लगने की स्थिति में फंसे हुए लोगों को बचाने और आग से घायल लोगों को निकालने के तरीकों का प्रदर्शन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और सुरक्षित तरीके से बचाव कार्यों को अंजाम देना था।
मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने वास्तविक परिस्थिति का सामना करते हुए विभिन्न तरीकों से आग से प्रभावित लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। इस कार्यक्रम में प्रभारी अग्निशामालय पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधान अग्निक धीरज कुमार, और अन्य अग्निशमन कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मॉक ड्रिल में शामिल कर्मियों में अग्निक चालक मोहन कुमार, राकेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, आफताब आलम, अग्निक निक्की कुमारी, रितिका राज, राहुल कुमार, सुशील प्रसाद, लालू कुमार, विशाल कुमार, और रँजन कुमार के साथ अनुमंडल अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
ड्रिल के दौरान आम जनता और अस्पताल के स्टाफ ने कर्मियों की तत्परता और दक्षता की सराहना की।