नारायणपुर : प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर दुधैला पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की गई है। पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल, सरपंच घोघन मंडल, और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के कार्यालय में एक आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को उजागर किया है।
मुखिया अरविंद मंडल ने आरोप लगाया है कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी के स्थान पर उनके पति राकेश शर्मा स्कूल का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को जब प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया, तो बच्चों ने बताया कि दो वर्षों से उन्हें फल नहीं मिल रहा है और जब भी कोई जांच के लिए आता है, तो बच्चों को झूठ बोलने के लिए कहा जाता है कि विद्यालय में सबकुछ ठीक है।
मुखिया ने बताया कि पहले भी उन्होंने नारायणपुर के बीईओ से मौखिक शिकायत की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने डीईओ को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन दिया है।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिंकू कुमारी ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने अपने ही विद्यालय के दो शिक्षकों, अमित कुमार सिंह और कुमार कृष्ण पर आरोप लगाया कि वे उन्हें मनमानी नहीं करने देने पर राजनीति कर रहे हैं।
विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय भारती ने भी