प्रशासन ने जिस तरह से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया वह सराहनीय है लेकिन सरकार को इसकी जवाब देनी चाहिए
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।उदयपुर की घटना को लेकर पूरे भारतवर्ष में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है दरअसल कहा जा रहा है कि उदयपुर में दो युवकों ने कन्हैया लाल की हत्या कर दी है इस घटना के बाद पूरे देश में उबाल है। साथ ही राजस्थान सरकार भी निशाने पर है। कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया है, उसी बाबत आज कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने उदयपुर में हुए घटना को लेकर कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है ।
हालांकि प्रशासन ने जिस तरीके से तुरंत गिरफ्तार किया वह सराहनीय है, लेकिन सरकार को इसकी जवाब देनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसे दुर्दांत अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ।वहीं केंद्र सरकार को भी निशाना बनाते हुए कहा की मोदी सरकार को कई पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। मोदी सरकार के कार्यकाल में कई जघन्य अपराध हो रहे हैं, यह सही नहीं है।