बिहार के हर एक जिले में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है वहीं इस अवसर पर भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पुल घाट समेत कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अगले सुबह से ही उमड़ी हुई है, श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर के उदय होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था जैसे ही भगवान भास्कर दिखे वैसे ही सभी श्रद्धालुओं ने उदय गामी सूर्य को पूरे नेम निष्ठा से गंगाजल और दूध से अर्घ्य दिया।
अहले सुबह से ही छठव्रती और श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंच चुके थे वहीं कई व्रती दंड देकर घाट पहुंचे और गंगा में खड़ी होकर भगवान भास्कर की अर्चना की, वहीं भगवान भास्कर के प्रकट होते ही अर्घ देने का भी कार्यक्रम शुरू हो गया, परिवार के लोगों के साथ-साथ आम लोग भी पूरे नेम निष्ठा से अर्घ्य देते दिखे , वही सूर्य देवता से लोक परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए मन्नते मांगते दिखे।
छठ महापर्व के समापन के बाद व्रती छठी मैया को लगाएं भोग को महा प्रसाद के रूप में वितरित भी करते दिखे, महापर्व के समापन के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त हुआ साथ ही श्रद्धालु छठ महापर्व के प्रसाद को ग्रहण कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।