


नवगछिया – जल संसाधन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर और इस्माइलपुर से बिंदटोली तक तटबंध का निरीक्षण किया है. जानकारी मिली है कि भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल के लिखित शिकायत पर तटबंधों के निर्माण कार्य से जुड़ी गुणवत्ता की जांच करने उड़न दस्त टीम यहां पहुंची थी. टीम का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता ई वरुण कुमार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कल भी विभिन्न बांधों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. जांच के बाद रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराया जाएगा.
