


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी राणा कुमार साह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दुकान के उधार का रुपया माँगने पर अमित साह पिता देवनंदन साह ग्राम सिंघिया मकंदपुर पर गाली गलौज करने व मुकदमा करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
