राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के 11 पंचायत में करीब सात करोड़ योजना का विधिवत उद्घाटन किया गया प्रखंड के नगरपारा उत्तर,जयपुर चुहर पश्चिम,
जयपुर चुहर पूरब,भवानीपुर,
सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम
बैकठपुर दुधेला
सहजादपुर में चौतीस मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का उद्घाटन विधिवत किया गया। नगरपारा उत्तर,जयपुर चुहर पश्चिम सहित कुछ पंचायत में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने उद्घाटन किया। कुछ पंचायत में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार ने भी मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का उद्घाटन किया। कई पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन समिति ने भी1 उद्घाटन किया।
बीडीओ हरि मोहन कुमार ने सभी पंचायतों में घूमकर उद्घाटन का मॉनिटरिंग भी किया। प्रखंड के 11 पंचायत में मुख्यमंत्री गली सड़क, नाली योजना का भी उद्घाटन किया गया। यह योजना करीब चार करोड़ रुपए का था जिसमें वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा गली में सड़क नाली का निर्माण करवाया गया था। जयपुर शहर पश्चिम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का विधिवत उद्घाटन मुखिया इशो यादव में नारियल तोड़कर किया।
इसी तरह नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया नरेंद्र कुमार, रायपुर मुखिया उमाकांत शर्मा, भवानीपुर मुखिया सुनील पासवान, नगरपारा दक्षिण मुखिया बबीता देवी, नगरपारा पूरब मुखिया मुन्नी मिश्रा, बैकठपुर दुधेला मुखिया अरविंद मंडल, सिंहपुर पूरब मुखिया शांति देवी, जयपुर चुहर पूरब मुखिया तनिसी सिंह, सिंहपुर पूरब में बेबी देवी ने भी इस योजना का विधिवत उद्घाटन किया। भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 और 4 में उद्घाटन का समर्थन ग्रामीणों ने नहीं किया ग्रामीणों ने इसका बहिष्कार करते हुए कहा कि जब योजना पूरा ही नहीं हुआ है तो उद्घाटन करने से क्या फायदा।