एस आर एम हेल्थ केयर एंड एजुकेशन कंसल्टेंसी का उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के द्वारा किया गया. विधायक ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से गरीब का बच्चा भी इंजीनियर और डॉक्टर बन सकता है. संस्था के सचिव डाक्टर दीपक कुमार साह ने कहा कि हमारी संस्था स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगी. हमारे यहां आयुर्वेद चिकित्सा के द्वारा सभी प्रकार के रोगों को इलाज किया जाएगा. संस्था के चेयरमैन रवि कुमार ने कहा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारी संस्था छात्र छात्राओं को विशेष रूप से जागरूक करेगी. इस योजना के माध्यम से बिहार के लाखों छात्र-छात्राए इंजीनियरिंग, मेडिकल ,मैनेजमेंट इत्यादि का कोर्स कर अपना कैरियर बना रहे हैं. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, महिला जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जयसवाल ,महादलित के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल दास, छात्र जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल, छात्र के प्रदेश महासचिव अजय रविदास, मुन्ना जसवाल, नवगछिय प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार, मीडिया सेल सह जिला संयोजक प्रिंस पटेल, खरीक युवा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज, मिथुन महुआ इत्यादि मौजूद थे.