ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा में, सोमवार को उज्जवल बाल विकास परियोजना, मरिया फाउंडेशन के तहत एक नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने किया. केंद्र उद्घाटन के बाद मुखिया ने पहली से पांचवी कक्षा तक के करीब 40 नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच स्लेट, पेंसिल, कॉपी, किताब व अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया.
वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया अजय कुमार ने सभी स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है. मौके पर भागलपुर एरिया पदाधिकारी अमित कुमार, ट्रस्टी राधा कुमारी, पंचायत कॉर्डिनेटर उषा देवी, मोनू कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार व वार्ड शिक्षिका रश्मि कुमारी के साथ दर्जनों बच्चों के अभिभावक लोग उपस्थित थे.